अजमेर. प्रदेशभर में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना और मूंग की खरीद को लेकर सरकार अब काफी सक्रिय हो चुकी है. इसके चलते शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.
इस दौरान उन्होंने दिशा-निर्देश दिए कि आगामी 1 अप्रैल से शुरू होने वाली खरीद अभियान की सभी तैयारियों को समय रहते पूरा कर लिया जाए. इसके लिए संबंधित विभाग के साथ ही राजफैड और एफसीआई व्यवस्थाओं को समय पर मुकम्मल करें. इसके साथ ही खरीद केंद्र से गेहूं, चना और मूंग को सुरक्षित रूप से गोदामों तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट टेंडर समय पर जारी करने के भी दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- अजमेरः एलआईसी कर्मचारियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और तय समय सीमा में सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए कहा. साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि खरीद-फरोख्त चालू होने के बाद किसानों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसका भी खासतौर से ध्यान रखा जाए.
वहीं, जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि किसानों का गेहूं, चना और मूंग गोदामों तक सुरक्षित पहुंच सकें, इसका भी खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है.