अजमेर. शहर में आनासागर झील के किनारे तीन जगहों पर म्यूजिकल फाउंटेन में लेजर लाइट एंड साउंड शो का जल्द ही शहरवासी और पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे. जिसमें अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के तहत म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ हो गया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर शहर में अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर शहर में 5.87 करोड़ की लागत से तीन अलग अलग स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाने के लिए फ्लोटिंग ब्रिज, मूविंग हेड, 2-डी नोजल, स्पीकर और कन्ट्रोल पैनल और अन्य सामग्री आ गई हैं.
इसके साथ ही पुरानी चौपाटी पर इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ कर दिया गया है.वहीं, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अजमेर शहर को पर्यटन् की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है. जिसको स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनासागर झील के किनारे तीन अलग-अलग स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जा रहे हैं. प्रमुख रूप से आनासागर लेकफ्रंट, रीजनल कॉलेज के सामने चौपाटी और पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि स्टील के फ्रेम में फाउंटेन बनाया जाता है. इसी के बीच में रंगीन लाइट फिट की जाती है. इसके साथ ही पानी की ऊंची लहर पड़ने पर लाइट का इफेक्ट डाला जाता है. जिसके तहत पानी की लहर की लंबाई रिदम के हिसाब से तेजी से बढ़ाई और घटाई जाती है. यहीं नहीं पानी की लहर में धुआं भी छोड़ा जाता है. ऐसा प्रतित होता है, मानो पानी की लहर म्यूजिक पर झूम रही हो.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रीजनल कॉलेज के सामने चौपाटी पर तीन फ्लोटिंग ब्रिज षट कोणीय आकार के लगाए जाएंगे. तीनों ब्रिज पर अलग-अलग फाउंटेन लगे होंगे. साथ ही तीनों पर अलग-अलग थीम तैयार कर वाटर डांस होगा. वहीं, पानी में अलग-अलग आकृतियां नजर आएंगी. जहां एक शो 15 से 20 मिनट का होगा. इसी के साथ ही झील के किनारे इस तरह शो देखने का नजारा ही खास होगा.
लेकफ्रंट पर चल रहा है...वाटर प्रूफिंग का कार्य
बता दें कि पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर बन रहे लेकफ्रंट पर भी म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉल किया जाएगा. यहां पर 15 गुणा 15 मीटर आकार की वाटर बॉडी तैयार की गई है. इस वाटर बॉडी की वाटर प्रूफिंग की जा रही है. इसके पीछे मकसद यह है कि इसमें भरा पानी जमीन में रिसने नहीं लग जाए। वाटर प्रूफिंग प्रक्रिया के बाद यहां पर भी म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.