अजमेर. रेंज स्तरीय पुलिस स्टाफ काउंसिल की बैठक सोमवार को रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी की अध्यक्षता में अजमेर की पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक में पुलिस की आम समस्याओं पर विचार-विमर्श भी किया गया और जो समस्या स्थानीय स्तर पर सुलझाई जा सकती थी. उनका समाधान निकाला गया और बाकी समस्याओं को लिखित में पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
इस बैठक में रेंज के जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की आम समस्याओं के तहत साइकिल के स्थान पर मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने, रेंज के जिलों से यहां आने वाले पुलिसकर्मियों के ठहरने की स्थाई व्यवस्था करने पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों के लिए पीने के पानी, बाथरूम के अलग से व्यवस्था के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
पढ़ें- अफवाह फैलाकर देश को बांटने की हो रही साजिश : गजेन्द्र सिंह शेखावत
साल में दो बार आयोजित होती है बैठक
रेंज के आईजी संजीव नर्जरी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि राज्य भर में रेंज स्तर पर साल में दो बार स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की जाती है, जो 6 माह के अंतराल पर यहां भी आयोजित की जाती है. इस साल की दूसरी स्टाफ काउंसिल सदस्यों की बैठक आज सोमवार को रखी गई थी, जिसमें रेंज के चारों जिलों से स्टाफ काउंसिल के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई. आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पुलिस कर्मियों की आम समस्याओं में मुख्य रूप से जो बातें सामने आई, उनमें कहा गया कि पुलिसकर्मियों को आज तक साइकिल भत्ता दिया जाता रहा, जो गुजरे जमाने की बात हो गई है. पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल को काम में लेते हैं जिसके चलते उनको साइकिल की जगह मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाना चाहिए.
पढ़ें- अजमेर स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार ने किया सालाना निरीक्षण
इस समस्या के विषय में आईजी नर्जरी में पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है कि पुलिसकर्मियों को 500 रुपया साइकिल भत्ता दिया जाता है. उसके स्थान पर मोटरसाइकिल भत्ते के नाम से राशि बढ़ाकर दिया जाए तो पुलिसकर्मियों का मनोबल और ऊंचा उठेगा. इसके अलावा दूसरे जिलों और देश के किसी भी राज्य में यहां किसी काम से आने वाले पुलिसकर्मियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने का मुद्दा भी बैठक में सामने आया था, जिसका समाधान भी कराने के लिए पुलिस लाइन में एक बैरिक का अलग से निर्माण कराने की अनुशंसा आईजी नर्जरी ने पुलिस मुख्यालय को भेज दी है.