अजमेर. इन दिनों चल रहे आईपीएल मैच पर रोजाना करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है. अजमेर भी इससे अछूता नहीं है. अजमेर की गंज थाना पुलिस ने बीती रात चल रहे आईपीएल के चैन्नई और हैदराबाद के बीच चल रहे मैच पर लगाए जा रहे हैं सट्टे की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से लाखों रुपए का हिसाब जब्त किया है.
गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आनासागर चौकी इंचार्ज एएसआई बलदेव को फाई सागर रोड स्थित स्वस्तिक नगर में आईपीएल मैच पर लगाए जा रहे सट्टे की सूचना दी. जिस पर एएसआई बलदेव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो दो लोग मैच पर दांव लगाते मिले.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज
ऐसा ही बलदेव ने बताया कि स्वस्तिक नगर स्थित ललित उर्फ रवि लखानी के मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. ऐसे में सट्टा लगा रहे चंद्रवरदाई नगर ए ब्लॉक निवासी पुनीत टांक और ललित लखानी को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से एक एलईडी टीवी, 3 मोबाइल और सट्टे का हिसाब जब्त किया है. दोनों आरोपियों से लाइन के संबंध में भी पूछताछ की है.
बता दें कि आईपीएल मैच में रोजाना काफी सट्टा लगाया जा रहा है. अजमेर पुलिस ने पूर्व में दरगाह क्षेत्र में कार्रवाई की थी जबकि अब यह कार्रवाई हुई है. दोनों कार्रवाई में छोटे प्यादे ही पुलिस के हाथ लगे हैं. बड़े बुकी तक अभी भी पुलिस नहीं पहुंच चुकी है.