अजमेर. कोरोना माहमारी के बीच डाक विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है. जिसमें डाक विभाग द्वारा बुकिंग के लिए अलग से काउंटर शुरू किया गया है. सबसे खास बात यह है कि यह काउंटर रविवार को भी खुला रहेगा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं समय रहते हुए रक्षाबंधन के पर्व पर राखियां समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंच सके, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
वहीं राज्य के आंतरिक जिलों में 28 जुलाई और राज्य के बाहर के अन्य स्थानों के लिए 25 जुलाई तक सभी भेजी जा रही स्पीड पोस्ट को 3 अगस्त से पहले ही गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की कवायद डाक विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है. जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार
वहीं राखी डाक की डाकघरों में बुकिंग प्रेक्षण और वितरण में लगातार प्राथमिकता रूप से कार्य किया जा रहा है. डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डाक विभाग द्वारा 3 अगस्त तक भी डाकघर पर राखी पोस्ट करने आता है, तो उसे प्राथमिक रूप से उस दिन भी वितरण किया जाएगा, क्योंकि डाक विभाग का यही संकल्प है कि रक्षाबंधन पर्व के मौके पर सभी को राखियां समय पर मिल पाए .