ETV Bharat / city

अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि...स्मारक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्योतिबा फुले स्मारक पर पहुंचकर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व को याद किया गया.

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:55 PM IST

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि, Death anniversary of Mahatma Jyotiba Phule in Ajmer
अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई

अजमेर. महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर शहर के क्लब चौराहे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक दलों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व को याद किया और उनकी शिक्षाओं और जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई

महात्मा ज्योतिबा फुले दार्शनिक, लेखक और क्रांतिकारी थे. समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ उन्होंने संघर्ष किया. साथ ही महिला शिक्षा को भी बढ़ावा दिया. उन्होंने न्याय और समानता के मूल्यों पर आधारित समाज की परिकल्पना प्रस्तुत की थी. देश और समाज उनके योगदान को आज भी याद करता है.

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर राजनैतिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढ़ेंः बाड़मेरः बंद पड़े ट्यूबवेल से निकल रही दो दिन से आग की लपटें, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

पढे़ं- ओवैसी की एंट्री की आहट के बाद स्ट्रेटजी में जुटी राजस्थान कांग्रेस, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे करेगी खुश

पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुलेनारी शिक्षा और सामाजिक सुधार के प्रबल पोषक थे. बाहेती ने कहा कि देश में जिस तरह से समाज में सामाजिक समरसता का अभाव और द्वेषता बढ़ रही है. इन हालातों को देखते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले के बताए मार्ग पर चलना सबके लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी को समाज में समरसता और भाईचारा कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए. यही महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

पंचायती राज चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान 1 दिसंबर को

अजमेर में पंचायती राज चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा. ऐसे में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण देकर 30 नवंबर को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा. तीसरे चरण में जवाजा और मसूदा पंचायत समितियों में चुनाव होंगे. जवाजा में 1.49 लाख और मसूदा में 1.40 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि तीसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके तहत अजमेर में पॉलीटेक्निक कॉलेज पर दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा. जवाजा में पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 1 लाख 49 हजार 374 मतदाता मत डालेंगे.

इनमें 75,269 पुरूष, 74,103 महिलाएं और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी तरह मसूदा में पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 1 लाख 40 हजार 580 मतदाता मत डालेंगे. इनमें 71,446 पुरूष, 69,132 महिला और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और नो मास्क, नो एन्ट्री सहित अन्य नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.

पढ़ेंः ओवैसी की एंट्री की आहट के बाद स्ट्रेटजी में जुटी राजस्थान कांग्रेस, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे करेगी खुश

दरगाह कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का प्रबंधन संभालने वाली दरगाह कमेटी की मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई. वुर्चुअल तौर से संपन्न बैठक की अध्यक्षता सदर अमीन पठान ने की. बैठक में दरगाह कमेटी की सम्पत्तियों और शिक्षा के विकास पर चर्चा की गई.

अजमेर. महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर शहर के क्लब चौराहे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक दलों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व को याद किया और उनकी शिक्षाओं और जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई

महात्मा ज्योतिबा फुले दार्शनिक, लेखक और क्रांतिकारी थे. समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ उन्होंने संघर्ष किया. साथ ही महिला शिक्षा को भी बढ़ावा दिया. उन्होंने न्याय और समानता के मूल्यों पर आधारित समाज की परिकल्पना प्रस्तुत की थी. देश और समाज उनके योगदान को आज भी याद करता है.

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर राजनैतिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढ़ेंः बाड़मेरः बंद पड़े ट्यूबवेल से निकल रही दो दिन से आग की लपटें, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

पढे़ं- ओवैसी की एंट्री की आहट के बाद स्ट्रेटजी में जुटी राजस्थान कांग्रेस, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे करेगी खुश

पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुलेनारी शिक्षा और सामाजिक सुधार के प्रबल पोषक थे. बाहेती ने कहा कि देश में जिस तरह से समाज में सामाजिक समरसता का अभाव और द्वेषता बढ़ रही है. इन हालातों को देखते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले के बताए मार्ग पर चलना सबके लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी को समाज में समरसता और भाईचारा कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए. यही महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

पंचायती राज चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान 1 दिसंबर को

अजमेर में पंचायती राज चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा. ऐसे में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण देकर 30 नवंबर को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा. तीसरे चरण में जवाजा और मसूदा पंचायत समितियों में चुनाव होंगे. जवाजा में 1.49 लाख और मसूदा में 1.40 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि तीसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके तहत अजमेर में पॉलीटेक्निक कॉलेज पर दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा. जवाजा में पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 1 लाख 49 हजार 374 मतदाता मत डालेंगे.

इनमें 75,269 पुरूष, 74,103 महिलाएं और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी तरह मसूदा में पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 1 लाख 40 हजार 580 मतदाता मत डालेंगे. इनमें 71,446 पुरूष, 69,132 महिला और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और नो मास्क, नो एन्ट्री सहित अन्य नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.

पढ़ेंः ओवैसी की एंट्री की आहट के बाद स्ट्रेटजी में जुटी राजस्थान कांग्रेस, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे करेगी खुश

दरगाह कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का प्रबंधन संभालने वाली दरगाह कमेटी की मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई. वुर्चुअल तौर से संपन्न बैठक की अध्यक्षता सदर अमीन पठान ने की. बैठक में दरगाह कमेटी की सम्पत्तियों और शिक्षा के विकास पर चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.