अजमेर. जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने अस्पताल में मरीजों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाएं हैं. ऐसे में शिवचरण खंडेलवाल ट्रस्ट ने जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती मरीजों को सर्दी से बचाने के लिए 250 से अधिक अच्छी गुणवत्ता के कंबल बांटे. विभागाध्यक्ष डॉ. आरके गोखरू ने समाजसेवी संगठन का आभार जताते हुए कहा कि उनकी मदद मरीजों को सर्दी से बचाने में कारगर साबित होगी.
पढ़ें: राजस्थान में 430 नए कोरोना मरीज मिले, 4 की मौत, कुल आंकड़ा 3,12,521 पर पहुंचा
अजमेर में संभाग स्तरीय जेएलएन अस्पताल में दूरदराज से मरीज इलाज के लिए आते हैं. सर्दी के मौसम में मरीजों को बचाव के लिए गर्म कंबल की आवश्यकता रहती है. यही वजह है कि समाज सेवी संगठन ने जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों को सर्दी से बचाव के लिए ढाई सौ कंबल बांटे. शिवचरण खंडेलवाल ट्रस्ट ओर से समय-समय पर अस्पताल में मरीजों की सहायतार्थ सहयोग दिया जाता रहा है.
पढ़ें: बर्ड फ्लू का असर: एक सप्ताह में ही अंडे की 40 फीसदी गिरी बिक्री, दाम भी हुए कम
कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके गोखरू ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए कई मरीज अन्य उपाय करते हैं, जो उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से दिए गए कंबल मरीजों को सर्दी से बचाव में कारगर साबित होंगे. वहीं, ट्रस्ट के संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल ने बताया कि मानव सेवा के लिए ट्रस्ट सदैव तत्पर है. उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों के लिए कंबल की आवश्यकता थी. इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए ट्रस्ट ने अपना सहयोग प्रदान किया है. वार्डों में मरीजों को कंबल मिलने से सर्दी से राहत मिलेगी.