ETV Bharat / city

अजमेरः युवक को सांप ने काटा,  अस्पताल में भर्ती

अजमेर के नसीराबाद के एक गांव में सांप ने एक युवक को डस लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सांप को मार दिया. घायल युवक को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. अभी वो खतरे से बाहर है.

युवक को सर्प ने काटा
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 12:13 AM IST


अजमेर. सोमवार को नसीराबाद के बाघसुरी गांव में रहने वाले सांप ने डस लिया. जिसे अचेत अवस्था में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई वीरमराम गांव की ही क्वालिटी फॉर्म में काम कर रहा था, इस दौरान उसे सर्प ने काट लिया. ग्रामीणों ने सांप को मार दिया.

बाघसुरी गांव में युवक को सर्प ने काटा अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती

वीरमराम काम कर रहा था तभी 5 से 7 फुट काला कोबरा निकल कर आ गया. उसने वीरम को पांव में डस लिया, जिसके चलते वह अचेत होकर वहीं गिर गया. अन्य मजदूरों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

ग्रामीणों व मरीज के परिजनों ने कोबरा को मार दिया और उसे जेएलएन अस्पताल ले आए. फिलहाल घायल वीरमराम की स्थिति सही बताई जा रही है.


अजमेर. सोमवार को नसीराबाद के बाघसुरी गांव में रहने वाले सांप ने डस लिया. जिसे अचेत अवस्था में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई वीरमराम गांव की ही क्वालिटी फॉर्म में काम कर रहा था, इस दौरान उसे सर्प ने काट लिया. ग्रामीणों ने सांप को मार दिया.

बाघसुरी गांव में युवक को सर्प ने काटा अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती

वीरमराम काम कर रहा था तभी 5 से 7 फुट काला कोबरा निकल कर आ गया. उसने वीरम को पांव में डस लिया, जिसके चलते वह अचेत होकर वहीं गिर गया. अन्य मजदूरों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

ग्रामीणों व मरीज के परिजनों ने कोबरा को मार दिया और उसे जेएलएन अस्पताल ले आए. फिलहाल घायल वीरमराम की स्थिति सही बताई जा रही है.

Intro:यह ख़बर एफटीपी के माध्यम से भेजी गई है

rj-ajm-Kishor-snake-1146

अजमेर के नसीराबाद बांसुरी गांव में रहने वाले युवक को आज अचानक सांप ने काट दिया जिसे अचेत अवस्था में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया गाल के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरम राम गांव की ही क्वालिटी फॉर्म में काम कर रहा था इस दौरान उसे सर्प ने काट लिया



Body:वीरम राम के काम करने के दौरान ही 5 से 7 फुट काला कोबरा निकल कर आ गया और उसने बीरम को पांव में काट लिया जिसके चलते वे अचेत होकर वहीं गिर गया तो अन्य मजदूरों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया


ग्रामीणों व मरीज के परिजनों ने कोबरा को मार दिया और उसे जेएलएन अस्पताल ले आए जिससे कि इलाज करने में किसी तरह की परेशानी ना आए फिलहाल घायल वीरमदेव की स्थिति सही बताई जा रही है


Conclusion:अजमेर के जिला अस्पताल में वीरमदेव का इलाज चल रहा है हालांकि अब वीरमदेव खतरे से बाहर है

मांगीलाल ने जानकारी देते हुए बताया की कोबरा काटने की सूचना पर मजदूरों ने परिजनों को बताया जिस पर वह उसे अस्पताल लेकर आए जहां से उसे जेएलएन अस्पताल में भेजा गया था

बाईट-मांगीलाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.