अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जुआ खेलने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचशील जी ब्लॉक के पास कुछ महिलाएं और पुरुष जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो वहां पास ही में झाड़ियों में 6 महिलाएं और एक पुरुष जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने मौके से 13650 रुपए जब्त किए.
पढ़ें: करौली की घटना वीभत्स...आतंक पैदा करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं : कपिल मिश्रा
कोरोना जागरूकता के लिए साइकिल रैली
नगर निगम प्रशासन ने रविवार को कोरोना संक्रमण जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया. लगातार 2 दिनों से नगर निगम की तरफ से कोरोना संक्रमण जागरूकता को लेकर आयोजन किया जा रहा है. जहां शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था तो वहीं, रविवार को साइकिल रेस का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.
साइकिल रैली को नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के दौरान आम लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया. लोगों को सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बारे में भी कहा गया. साइकिल रैली में जहां एक तरफ युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो बुजुर्ग भी साइकिलिंग करते नजर आए.