अजमेर. कोरोना का असर साफ तौर पर हर पर्व में देखने को मिल रहा है. ऐसे में भाई दूज के त्योहार पर भी यह खौफ लोगों में देखा जा रहा है. जहां मुंबई से एक बहन अपने भाई को तिलक लगाने के लिए निजी कार से पहुंची और भाई की सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर उसे भेंट किया.
मुंबई में रहने वाली हर्षा धारीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हर बार वह ट्रेन से भाई को तिलक लगाने के लिए अजमेर पहुंचती है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण वह निजी कार से अजमेर आए और अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु के लिए कामना की है. साथ ही भाई और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी उपहार स्वरूप उन्हें भेंट किया.
पढे़ंः भाईदूज के दिन शकुंतला की आंखों में सिर्फ आंसू, जानिए क्यों
हर्षा के भाई प्रवीण कुमार ने कहा कि कोरोना के कारणों से यह लग रहा था कि शायद ही उसकी बहन अजमेर इस साल वहीं पहुंच पाएगी, लेकिन बहन आई और उसने तिलक भी किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए, तब ही वह इस बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं. इस भाई दूज पर ज्यादातर भाइयों ने उपहार स्वरूप मास्क और सैनिटाइजर अपनी बहनों को भेंट किया. साथ ही जीवन भर उनकी रक्षा करने का वादा किया.