अजमेर. प्रदेश की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) को आयोजित हुए 1 साल से अधिक समय बीत चुका है. परीक्षा में सफल रहे 20 हजार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2019 को पूरी हो चुकी है.
बता दें, कि करीब 9 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था, लेकिन आरपीएससी परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी कर रही है. समय पर परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने की वजह से अभ्यर्थी चिंतित और परेशान हैं. विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने सोमवार को अंतिम परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए आरपीएससी सचिव रेणु जयपाल से मुलाकात कर उनसे शीघ्र परिणाम जारी करने का आग्रह किया है.
वहीं अभ्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करवाने की मांग को लेकर वे शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री ने आरपीएससी जाने कि उन्हें सलाह दी अभ्यार्थियों ने बताया कि करीब 20 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने बताया कि आरपीएससी में अधिकारी परीक्षा परिणाम देरी होने की वजह कर्मचारियों की कमी होना बता रहे हैं.