अजमेर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि उनके द्वारा देर रात कैबिनेट की बैठक में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेशों को भी जारी कर दिया है, जिसके मद्देनजर रविवार को जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए.
अजमेर जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे. जिनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बातचीत की. गहलोत प्रदेश में बढ़ रहे लगातार कोरोना के खतरे को लेकर काफी चिंतित हैं तो उन्होंने प्रभावी रूप से कर्फ्यू के आदेशों को जारी करने के बाद गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कर्फ्यू के दौरान गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बढ़ते कोरोना प्रकोप को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है. दीपावली पर्व के बाद जिस तरह से वैवाहिक समारोह को लेकर बाजारों में भीड़ भाड़ के बाद कोरोना ब्लास्ट हुआ है. उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कर्फ्यू की पालना कराने के निर्देश दिए हैं.