अजमेर. सीडीएस बिपिन रावत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को किशनगढ़ से होते हुए अजमेर पहुंच गए हैं. उनके आने से पहले लगातार सेना रिहर्सल कर रही थी. हालांकि उनका पूरा दौरा गोपनीय रखा गया है. वह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा दोनों के ब्यावर जाने की भी सूचना है. इसके चलते सेना मुख्यालय की टीम ने ब्यावर में सुरक्षा बढ़ा दी है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दौरे को देखते हुए सेना के हेलीकाप्टर ने शनिवार की सुबह आसमान से दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था को जांचा. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सेना मुख्यालय की टीम भी तैनात है. जानकारी के मुताबिक जनरल बिपिन रावत और अजीत डोभाल दोनों ब्यावर भी जाएंगे. हालांकि कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
पढ़ें- युवती ने मंत्री खाचरियावास के बंगले पर किया खूब हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस
बता दें कि स्कूल को किसी भी प्रकार से कोई भी अधिकृत कार्यक्रम जारी करने अथवा मीडिया को अनुमति नहीं देने को कहा गया है. जिला प्रशासन को दोनों के दौरे को लेकर कोई भी अधिकृत सूचना नहीं मिली है. वहीं मालूम हो कि डोभाल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल के छात्र भी रह चुके हैं.
लगातार तीन दिनों से चल रहा है हेलीकॉप्टर का आसमान में दौरा
बिपिन रावत व अजीत डोभाल के दौरे को लेकर पिछले लगभग 3 दिनों से हेलीकॉप्टर आसमान में दौरा कर रहे थे. जहां अब मिलिट्री स्कूल के बाहर गनधारी आर्मी के जवान भी तैनात हैं.