अजमेर. शहर की आनासागर झील में एक युवक के कूदने की आशंका के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गुगरा निवासी जितेंद्र सोमवार से ही अपने घर से अज्ञात कारणों के चलते गायब था और उसका टेंपो और चप्पल आनासागर चौपाटी के पास दिखाई दी.
ऐसे में इसकी सूचना गंज थाना पुलिस को दी गई. वहीं सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और पानी में कूदने की आशंका को लेकर जितेंद्र की तलाश में जुट गई हैं. वहीं जितेंद्र के भतीजे अशोक कुमार ने बताया कि उनके चाचा सोमवार रात से ही घर नहीं लौटे और वह सुबह टैंपू के माध्यम से बच्चों को छोड़ने जाते हैं, वहां भी नहीं गए. इसके कारण उन्हें विभिन्न स्थानों पर तलाश किया गया तो उनका टेंपो और उनकी चप्पल आनासागर चौपाटी के समीप ही मिली.
जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जितेंद्र आनासागर झील में ही कूदा होगा. ऐसे में सिविल डिफेंस के तरफ से रेस्क्यू जारी है, जहां जितेंद्र को तलाश की जा रही हैं. वहीं परिजन और पुलिस जितेंद्र को विभिन्न स्थानों पर भी तलाश कर रही हैं. जिससे कि वह सुरक्षित मिल सके.