अजमेर. जिले में एसबीआई में अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को पुलिस ने 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार असिस्टेंट मैनेजर पर आरोप है कि उसने खातेदारों के बैंक खाते से अपने रिश्तेदारों को रुपए ट्रांसफर किए हैं.
अजमेर में धोखाधड़ी और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे मामले में शातिर अपराधियों के साथ ही पढ़े-लिखे लोग भी धोखाधड़ी की वारदातों में लिप्त पाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. आदर्श नगर क्षेत्र स्थित एसबीआई (SBI) के असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) हेमंत पर बैंक के कई खातेदारों के जमा पैसे अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है.
पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार
आदर्श नगर थाना के एएसआई मगाराम ने बताया कि के बैंक के खातेदार ने आदर्श नगर थाना पुलिस में एसबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर हेमंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. बैंक में खातेदारों का पैसा अमानत के रूप में रखा जाता है लेकिन बैंक के ही अधिकारी ने इस अमानत में खयानत कर कई खातेदारों के बैंक खातों से पैसे निकाल लिये. अभी तक के अनुसंधान में करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जा रही है. आरोपी से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जाएगी.