अजमेर. फिल्म अदाकारा सारा अली खान, अपनी मां अमृता सिंह के साथ अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. सारा अली खान और अमृता सिंह अजमेर पहुंचने पर डिग्गी चौक से ऑटो में बैठकर दरगाह पहुंचीं.
बता दें कि सारा अली खान और अमृता सिंह के यहां आने की पुलिस को सूचना नहीं थी. तंग गलियों से होते हुए दोनों दरगाह पहुंचे. सारा और उनकी मां अमृता सिंह ने मास्क लगा रखे थे. इसलिए दरगाह की तंग गलियों में कोई उन्हें पहचान नहीं सका. लेकिन, दरगाह में प्रवेश करते ही मीडिया कर्मियों की नजरों से वह बच न सकीं. खान और उनकी मां ने मखमली चादर और अकीदत के फूल ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश किए. साथ ही सेहत और कामयाबी की दुआ मांगी. नई फ़िल्म 'अतरंगी रे' की कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी. फ़िल्म में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म आगामी 6 अगस्त को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: मरू महोत्सव: कलाकार नीरज आर्या की ईटीवी भारत से बातचीत, 'दो दिन की है जिन्दगी, दो दिन का मेला'
दरगाह जियारत के बाद सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ फोटो भी खिंचवाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जियारत के बाद जब दरगाह में मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया तो उनकी झलक पाने के लिए वहां भीड़ जुटने लगी. दोनों जियारत के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गईं.
फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी हैं तो वहीं सारा अली खान उनकी बेटी हैं. यह दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंची. इस मौके पर उन्हें देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों का तांता देखने को मिला.