अजमेर. जिले में लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्कर अपनी हरकतों बाज नहीं आ रहे. रामगंज थाना पुलिस ने लाइसेंस शुदा दुकान से चोरी-छिपे शराब बेचने के मामले में दुकान के सेल्समैन से 2 कार्टन बीयर और 16 अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है.
रामगंज थाने के थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि थाने की भगवान गंज चौकी के इंचार्च एएसआई मुकेश यादव को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी.
इसपर भगवान गंज पुलिस चौकी की टीम ने अल सुबह शराब की दुकान पर दबिश दी. जहां दुकान के नजदीक ही बाइक पर बैठे दुकान के सेल्समैन सुरेश नाथ को पकड़ लिया गया.
पढ़ें: अजमेर एसपी का लॉकडाउन के मद्देनजर दौरा, बिजयनगर की व्यवस्थाओं को बताया संतोषजनक
पकड़े गए आरोपी के पास से 2 कार्टन बियर और 16 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं. आरोपी सुरेश नाथ डिग्गी बाजार का निवासी है. शराब की दुकान लाइसेंस शुदा है. इसलिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. आबकारी इंस्पेक्टर के मौके पर आने के बाद लाइसेंस शुदा शराब की दुकान को उनके सुपुर्द कर दिया गया है.