अजमेर. बुधवार को शहर में अफवाह फैली कि तंबाकू उत्पाद और पान मसालों पर पाबंदी लगने जा रही है. इसके बाद लोगों ने दुकानों की ओर ऐसा रुख किया कि एकाएक दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. पान-मसाले के शौकीन इसलिए भी जल्दीबाजी करते नजर आए, क्योंकि उन्हें लगा कि कहीं अगर वास्तव में प्रतिबंध लग गया तो उनका शौक पूरा नहीं हो पाएगा.
सूत्रों के मुताबिक यह सिर्फ कोरी अफवाह है, क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि तंबाकू उत्पाद या पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि यदि सरकार ऐसा करती है तो उसे करोड़ो रुपए के राजस्व की हानि उठानी पड़ेगी. बता दें कि इससे पहले सरकार को जब राजस्व की हानि उठानी पड़ी, तब उसने शराब की दुकानों और तंबाकू पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण
वहीं राजस्थान सरकार द्वारा एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा होने की अफवाह ने लोगों को हिला कर रख दिया है. साथ ही गुटखा, बीड़ी और सिगरेट पर एक बार फिर से प्रतिबंध लगाने की अफवाह के बाद मदार गेट पर ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई, जहां पूरी तरह से खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.