ETV Bharat / city

RPSC Meeting in Ajmer: RAS मेंस को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अफसर विशेष सतर्कता बरतें, आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने दिए निर्देश - RPSC Meeting in Ajmer

आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 की तैयारियों (RAS Mains Exam 2022 In Rajasthan) को लेकर संभागीय मुख्यालयों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

RPSC Meeting in Ajmer
RPSC Meeting in Ajmer
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:00 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 (RAS Mains Exam 2022 In Rajasthan) की तैयारियों को लेकर संभागीय मुख्यालयों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया, साथ ही विभिन्न प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई.

डॉ राठी ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन यथासंभव सरकारी शिक्षण संस्थानों में ही किया जाना निर्धारित किया गया है. अभ्यार्थियों की पहचान पूर्णता है सुनिश्चित करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा के आयोजन में राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी.

RAS मेंस को लेकर लोक सेवा आयोग की तैयारी जारी

उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को विशेष सजगता बरतने तथा प्रश्नपत्र की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने और सीडी को सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था भी केंद्र प्रभारी तथा संबंधित जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तौर पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें- RPSC: RAS 2021 की मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी को ही होगी...फुल कमीशन की बैठक में निर्णय

जसवंत सिंह राठी ने कहा कि संभाग मुख्यालय प्रशासन को समय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर आयोग को सूचित करने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है. आयोग की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित क्रम में आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 25 एवं 26 फरवरी को होगा. यह परीक्षा इस वर्ष आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली पहली परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन सभी संभाग मुख्यालयों पर दो पारियों में सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक करने के लिए सभी अधिकारी और विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें.

यह भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर : राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौकरी का अवसर...ऐसे करे आवेदन

डॉ राठी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्षा में इस बार 24 अभ्यर्थियों की जगह केवल 16 अभ्यार्थियों को ही रखा जाएगा. कक्षों में एक इनविजीबिलेटर की जगह दो रखे जाएंगे. परीक्षा के उपरांत आंसर शीट कैमरे के सामने ही बंद होगी. उन्होंने बताया कि आयोग सदस्य एवं अधिकारियों की ओर से संभाग मुख्यालयों में स्थित केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा. संभाग मुख्यालय प्रशासन की ओर से भी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तथा सतर्कता दलों का गठन किया जाएगा. डॉ राठी ने कहा कि परीक्षा आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता बरतने और परीक्षा की निष्पक्षता सुरक्षा और शुचिता को भंग करने का कोई भी प्रयास करने अथवा संलिप्तता पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी. बता दे कि 988 पदों के लिए आरएएस मेंस परीक्षा में 20 हजार 114 अभ्यार्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- RPSC RAS Prelims 2021: सुरक्षा चाकचौबंद, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के उतरवाए गए जूते-चप्पल

नेट बंदी को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं : डॉ राठी ने बताया कि अन्य प्रदेशों और पूर्व में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए नकल को रोकने के लिए रणनीति तैयार की गई है. 25 और 26 फरवरी को नोटबंदी होगी अथवा नहीं होगी इसको लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यदि जैमर की स्वीकृति मिल जाती है तो नेट बंदी की आवश्यकता नहीं रहेगी. डॉ राठी ने बताया कि अभ्यार्थियों को परेशानी ना हो और उन पर वित्तीय भार नहीं पड़े इसलिए अभ्यार्थियों को उनके संभाग में ही परीक्षा केंद्र दिया गया है. परीक्षा से 1 सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 (RAS Mains Exam 2022 In Rajasthan) की तैयारियों को लेकर संभागीय मुख्यालयों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया, साथ ही विभिन्न प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई.

डॉ राठी ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन यथासंभव सरकारी शिक्षण संस्थानों में ही किया जाना निर्धारित किया गया है. अभ्यार्थियों की पहचान पूर्णता है सुनिश्चित करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा के आयोजन में राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी.

RAS मेंस को लेकर लोक सेवा आयोग की तैयारी जारी

उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को विशेष सजगता बरतने तथा प्रश्नपत्र की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने और सीडी को सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था भी केंद्र प्रभारी तथा संबंधित जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तौर पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें- RPSC: RAS 2021 की मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी को ही होगी...फुल कमीशन की बैठक में निर्णय

जसवंत सिंह राठी ने कहा कि संभाग मुख्यालय प्रशासन को समय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर आयोग को सूचित करने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है. आयोग की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित क्रम में आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 25 एवं 26 फरवरी को होगा. यह परीक्षा इस वर्ष आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली पहली परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन सभी संभाग मुख्यालयों पर दो पारियों में सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक करने के लिए सभी अधिकारी और विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें.

यह भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर : राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौकरी का अवसर...ऐसे करे आवेदन

डॉ राठी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्षा में इस बार 24 अभ्यर्थियों की जगह केवल 16 अभ्यार्थियों को ही रखा जाएगा. कक्षों में एक इनविजीबिलेटर की जगह दो रखे जाएंगे. परीक्षा के उपरांत आंसर शीट कैमरे के सामने ही बंद होगी. उन्होंने बताया कि आयोग सदस्य एवं अधिकारियों की ओर से संभाग मुख्यालयों में स्थित केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा. संभाग मुख्यालय प्रशासन की ओर से भी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तथा सतर्कता दलों का गठन किया जाएगा. डॉ राठी ने कहा कि परीक्षा आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता बरतने और परीक्षा की निष्पक्षता सुरक्षा और शुचिता को भंग करने का कोई भी प्रयास करने अथवा संलिप्तता पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी. बता दे कि 988 पदों के लिए आरएएस मेंस परीक्षा में 20 हजार 114 अभ्यार्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- RPSC RAS Prelims 2021: सुरक्षा चाकचौबंद, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के उतरवाए गए जूते-चप्पल

नेट बंदी को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं : डॉ राठी ने बताया कि अन्य प्रदेशों और पूर्व में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए नकल को रोकने के लिए रणनीति तैयार की गई है. 25 और 26 फरवरी को नोटबंदी होगी अथवा नहीं होगी इसको लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यदि जैमर की स्वीकृति मिल जाती है तो नेट बंदी की आवश्यकता नहीं रहेगी. डॉ राठी ने बताया कि अभ्यार्थियों को परेशानी ना हो और उन पर वित्तीय भार नहीं पड़े इसलिए अभ्यार्थियों को उनके संभाग में ही परीक्षा केंद्र दिया गया है. परीक्षा से 1 सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.