अजमेर. शहर में राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सोमवार से शुरू किए गए हैं. इस क्रम में द्वितीय चरण (अंतिम) के साक्षात्कार विगत 30 मार्च से 7 मई तक किया जाना निश्चित किया गया है.
आयोग के अनुसार साक्षात्कार में सम्मिलित 1709 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, आयोग के अनुसार साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के संबंध में आयोग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं जो कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा अभ्यार्थी निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर आवश्यक कार्रवाई करें.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: राजसमंद में भाजपा का टिकट तय करेगा कांग्रेसी उम्मीदवार का चेहरा
साथ ही साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यार्थी ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की प्रति अटेस्टेशन फार्म और 26 नवंबर 2020 और इसके पश्चात भरे गए प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियों में संगणक दस्तावेजों के साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं. साक्षात्कार पत्र आयोग की ओर से ऑफलाइन रूप से नहीं भेजे जाएंगे और नाहीं ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे.
आयोग ने अभ्यार्थियों के लिए विशेष सूचना जारी की है, इसमें 26 नवंबर 2020 से पूर्व भरे गए प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं होंगे. साथ ही 26 नवंबर 2021 से देय अवसर के तहत भरे गए प्राथमिकता क्रम ही स्वीकार किए जाएंगे.