अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया (RPSC ASO Recruitment 2021 result declared) है. आयोग ने दस्तावेज सत्यापन के लिए 449 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की है.
आयोग आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का अस्थाई परिणाम जारी किया गया है. इसके तहत आयोग की वेबसाइट पर जारी विचारित सूची में अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित किए जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है. यह चयन वरीयता सूची नहीं है. आयोग की ओर से अभ्यार्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी. विचारीत सूची में स्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के बारे में आयोग की वेबसाइट और अन्य माध्यम से जल्द सूचित कर दिया जाएगा.