अजमेर. जिले में रामगंज थाना क्षेत्र में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का मामला सामने आया है. क्षेत्राधिकार के झगड़े को लेकर हेड कांस्टेबल का शव लगभग डेढ़ घंटे तक पटरी के किनारे ही पड़ा रहा . जिसके बाद रामगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
दौसा जिले के रहने वाले बलबीर सिंह गुर्जर आरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था और ट्रेन में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था. पिछले चार-पांच दिन से वह रेलवे अस्पताल में भर्ती था और आज सुबह घर से कपड़े लाने की बात कहकर वह अस्पताल से निकला और ट्रेन के आगे कूद गया .जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही एएससी ज्योति प्रकाश शर्मा जीआरपी ,आरपीएफ स्टाफ रामगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकार के झगड़े को लेकर हेड कांस्टेबल का शव डेढ से 2 घंटे तक पटरी के किनारे ही पड़ा रहा.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस जल्द शुरू करेगी सदस्यता अभियान, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 12 सितंबर को होगी बैठक
बाद में रामगंज थाना पुलिस ने आउटर पर होने के बाद भी शव को कब्जे में ले लिया और परिजन की मौजूदगी में जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है पुलिस को किसी तरह का नोट भी बरामद नहीं हुआ है.