अजमेर. शहर में निकाय चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी कमर कस ली है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को इनडोर स्टेडियम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी जनता की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही और दोनों ही पार्टियां जनता के साथ छलावा कर रही है.
ऐसे में राजस्थान में अब तीसरे मोर्चे की जरूरत है, इसी जरूरत को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आगामी निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी और शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. इसके लिए अजमेर उत्तर और दक्षिण में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जो अब इस पार्टी की बागडोर संभालेंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र से समाज सेवी आशीष सोनी और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र मंडावरलिया को नियुक्त किया गया है.
पार्टी हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी और आम जनता के बीच पहुंचकर उनके मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में पहुंचेगी. जिससे कि अधिक से अधिक पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव जीत सके और देश को लूटने वाली भाजपा और कांग्रेस का सफाया कर सके.