अजमेर. अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने बाहर से आकर चुनाव लड़ा था लेकिन यहां के लोगों ने उन्हें प्यार और समर्थन दिया. जितना प्यार और सम्मान अजमेर में पायलट के प्रति है. उसका आधा भी मुझे मिल जाए तो मैं अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा.
आगे झुनझुनवाला ने कहा कि अजमेर को मैंने कर्मस्थली के रूप में चुना है. चुनाव में वह दो ही मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए थे. अजमेर में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करना और पानी की समस्या को हल करना है. प्रेस से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वसत दिखे. उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे.
जिस होटल में प्रेस वार्ता रखी गई उस होटल में उस समय चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद थे पर वो प्रेस वार्ता में नहीं आये. शहर अध्यक्ष विजय जैन और प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता वार्ता में उपस्थित थे लेकिन चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का नहीं आना चर्चा का विषय बन गया.
लोकसभा उपचुनाव में अजमेर से जीत दर्ज करवा चुके डॉ. रघु शर्मा का झुनझुनवाला को टिकट दिलाने में बड़ा हाथ था. रिजु झुनझुनवाला के साथ ही पीसीसी चीफ सचिन पायलट और डॉ रघु शर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. अजमेर कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी से प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व भी अनभिज्ञ नहीं है. लेकिन झुनझुनवाला ने चुनाव में किसी भी तरह की भीतरघात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि एक धारणा है कि नेता महज राजनीति में पैसा कमाते हैं. मगर यह गलत है लोगों के बीच नेता जिस तरह से मेहनत करते हैं वो मैंने अनुभव किया है. इस मेहनत को देखकर नेताओं के प्रति चाहे वो किसी भी दल का हो मेरे दिल में सम्मान और बढ़ गया है.