ETV Bharat / city

अजमेर: राजस्व अधिकारी को रिश्वत मामले में 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - राजस्व अधिकारी ट्रैप

अजमेर में रिश्वतखोरी की आरोपी राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी को शुक्रवार को एसीबी न्यायाधीश के घर पेश किया गया. जहां से न्यायाधीश आलोक सुरोलिया ने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Ajmer Bribery News, अजमेर न्यूज
15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:09 PM IST

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को नगर निगम की राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के न्यायाधीश के घर पेश किया. जहां से न्यायाधीश आलोक सुरोलिया ने आरोपी रेखा जेसवानी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. जहां इस मामले में एसीबी अपनी अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

मामले की जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट के निरीक्षक पारसमल मीणा ने बताया कि 5 फरवरी को बजरंगढ़ स्थित नींबू शिकंजी तेरा संचालक कमलेश सिंधी से अवैध वसूली की शिकायत पर एसीबी ने नगर निगम राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी को 3 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेसवानी के घर की तलाशी भी ली. जहां उसकी गाड़ी की डिग्गी में रिश्वत में लिए गए 3 हजार भी बरामद हो गए.

पढ़ें- राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रेखा जैसवानी के घर की तलाशी भी ली गई है. जहां आय से अधिक के मामले में भी दस्तावेज जब्त कर जांच की जा रही है. वहीं ACB न्यायालय में जैसवानी को पेश किया गया था. जहां से आगामी 20 मार्च तक जैसवानी को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है. वहीं रिश्वत की रकम को कहां-कहां इस्तेमाल किया जा रहा था और इस रकम को किसमें बांटा जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को नगर निगम की राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के न्यायाधीश के घर पेश किया. जहां से न्यायाधीश आलोक सुरोलिया ने आरोपी रेखा जेसवानी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. जहां इस मामले में एसीबी अपनी अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

मामले की जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट के निरीक्षक पारसमल मीणा ने बताया कि 5 फरवरी को बजरंगढ़ स्थित नींबू शिकंजी तेरा संचालक कमलेश सिंधी से अवैध वसूली की शिकायत पर एसीबी ने नगर निगम राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी को 3 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेसवानी के घर की तलाशी भी ली. जहां उसकी गाड़ी की डिग्गी में रिश्वत में लिए गए 3 हजार भी बरामद हो गए.

पढ़ें- राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रेखा जैसवानी के घर की तलाशी भी ली गई है. जहां आय से अधिक के मामले में भी दस्तावेज जब्त कर जांच की जा रही है. वहीं ACB न्यायालय में जैसवानी को पेश किया गया था. जहां से आगामी 20 मार्च तक जैसवानी को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है. वहीं रिश्वत की रकम को कहां-कहां इस्तेमाल किया जा रहा था और इस रकम को किसमें बांटा जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.