अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना पुलिस ने वृद्ध महिला को बांधकर की गई लूट मामले का खुलासा किया है. बता दें कि पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस वारदात में वृद्ध महिला की पोती के दोस्त बनकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए अजमेर दक्षिण सीओ हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 29 सितंबर को शहर के अंगिरा नगर इलाके में बुजुर्ग महिला को बांधकर 85 हजार रूपए के गहने लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि जिस पर पुलिस ने तफ्तीश करते हुए सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से आरोपियों का पता लगाया.
पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार, 21 को मतदान
हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में रेगर मोहल्ले के रहने वाले अशोक और दोराई क्षेत्र के रहने वाले मदद अली को गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों से गहन पूछताछ में मालूम हुआ कि मुख्य आरोपी हातिम अली ने बुजुर्ग महिला की पोती से दोस्ती की और उसके साथ अवैध संबंध भी बनाए. आरोपी ने उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर घर की पूरी डिटेल ली और फिर तीनों दोस्तों ने मौका पाकर अकेली बुजुर्ग महिला से वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि इस दौरान उन्होंने महिला को बंधक बनाया और उसके गहने उतरवाकर लूट की वारदात कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी हातिम अभी भी फरार है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. जिससे कि इनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके. वहीं, हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी हातिम अली के पास ही लूटा हुआ सामान है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी है.