अजमेर. शहर में 5 स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम आ गए है. केकड़ी, सरवाड़ नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बना है. वहीं अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद और विजयनगर में भाजपा का बोर्ड बना है.
अजमेर नगर निगम में कमल का फूल खिला है. भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखते हुए नगर निगम के 80 वार्डो में से 48 वार्डो में शानदार जीत दर्ज करवाई है. वहीं कांग्रेस 18, आरएलपी 1 और निर्दलीय प्रत्याशी 13 वार्डो में जीते है. यहां भाजपा ने बहुमत पार कर लिया है. बता दें कि वार्ड संख्या 29 में भाजपा की हेमलता खत्री निर्विरोध निर्वाचित हुई थी.
किशनगढ़ नगर परिषद के 60 वार्डों में से बीजेपी 33, कांग्रेस 17 आरएलपी 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 8 वार्ड जीते है. यहां भी भाजपा का बोर्ड बना है. इधर विजयनगर नगर पालिका के 35 वार्ड में भाजपा ने 19 कांग्रेस ने 14 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 2 वार्ड जीते हैं। यहां भी भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है.
बात करेंगे केकड़ी नगरपालिका के 40 वार्डो के चुनाव परिणाम की, तो भाजपा 17, कांग्रेसी 21 और 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने वार्ड जीते है. यहां कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है. बता दें कि राजस्थान में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा केकड़ी से विधायक हैं. क्षेत्र में उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार भी किया था.
पढ़ें- निकाय चुनाव परिणामः इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर...शाम तक साफ होगी तस्वीर
केकड़ी नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनने से कहीं ना कहीं डॉ. रघु शर्मा की दांव पर लगी प्रतिष्ठा बच गई है. इसी तरह सरवाड़ नगर पालिका के 25 वार्डों में 14 कांग्रेस, बीजेपी 8 दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. बता दें कि यहां वार्ड संख्या पांच में निर्दलीय उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ था.