अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के लिए उप समादेष्टा ( Dy.commandant) संवीक्षा भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी किया है. आयोग ने 40 सफल अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया है.
आयोग की ओर से 13 पदों के लिए 23 अगस्त 2020 को उप समादेष्टा (Dy. Commandant) संवीक्षा भर्ती परीक्षा 2020 आयोजित की गई थी. यह सीधी भर्ती के लिए संवीक्षा परीक्षा हुई थी. परीक्षा में सफल 40 अभ्यार्थियों के रोल नम्बर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए हैं. साथ ही अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय में 11 दिसंबर तक आवश्यक रूप से भेज दें. आवेदन पत्र मिल जाने के बाद अभ्यर्थियों की पात्रता आंकी जाएगी.
पढ़ें- दिसंबर महीने के अंत तक राजस्थान कांग्रेस संगठन का करेंगे गठन...पायलट की रहेगी अहम भूमिका : डोटासरा
फिलहाल आयोग ने साक्षात्कार की तिथि घोषित नहीं की है. आयोग यथा समय साक्षात्कार की तिथि घोषित करेगा.