अजमेर. प्रदेश में लगातार सरकार से वार्ता विफल होने के बाद अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. जिसकी वजह से जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल सहित दूसरे सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ाती हुई नजर आई.
पढ़ें: होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए
डॉक्टर्स का कहना है, कि वे वाजिब मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जबकि सभी मांगों को लेकर सरकार को पहले भी अवगत करा दिया गया था. मांगें पूरी नहीं होने तक सभी डॉक्टर कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसी के तहत गुरूवार को अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया.