अजमेर. शहर में नौतपा के कारण बीते दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बाद सोमवार को बारिश हुई. बरसात के होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश इतनी तेज हुई कि, कई जगहों पर नालियां भर गई और कुछ सड़कों पर भी पानी भर गया.
बता दें कि, अजमेर शहर में बीते दिनों पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका था. बीच में कुछ हल्की बौछारों के साथ मौसम ठंडा हुआ था. बारिश के बाद फिर से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद सोमवार को सुबह से ही तपती धूप के बीच लोग बाजारों में निकले. लेकिन दोपहर के समय काली घटाओं ने शहर को अपने आगोश में ले लिया और झमाझम बारिश शुरू हो गई.
मौसम विभाग की ओर से नौतपा के चलते भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई थी. वहीं विभाग की ओर से सोमवार दोपहर को बरसात होने का भी अंदाजा लगाया गया था. नौतपा में लू के थपेड़ों से लोग परेशान थे. इसी बीच सोमवार दोपहर शहरम में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं शहरवासियों को भी गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद शहर का मौसम ठंडा हो गया. लेकिन झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव भी हो गया.
ये पढ़ें: अजमेर: 21 हजार दीपों से रोशन हुई दरगाह, कोरोना की समाप्ति को लेकर मांगी गई दुआ
वहीं तेज हवाओं और बारिश से मौसम ठंडा हुआ और पारे में गिरावट आई. ऐसे में अचानक मौसम परिवर्तन से बेमौसम बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस ठंडे मौसम के चलते कोरोना का डर फिर से लोगों को सताने लगा है. मौसम में बदलाव कहीं ना कहीं लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे मौसम में जुकाम, खांसी इस तरह के बीमारी पैदा हो जाते है. वहीं विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस का ऐसे मौसम में प्रभाव ज्यादा होता है.