अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 में पंजीकृत अभ्यार्थियों (REET Exam 2022 Admit card) के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. प्रथम और द्वितीय स्तर की परीक्षा में कुल 16 लाख 44 हजार 246 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर 1 हजार 376 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय आवंटित कर दिया गया है. अभ्यार्थी रीट की वेबसाइट पर अपना आवेदन क्रमांक, पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि डालकर परीक्षा के लिए आवंटित जिला जान सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं रीट की समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि 23 जुलाई को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12:30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3 से 5:30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी.
पढ़ें.Good News : रीट परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगी 6 दिन फ्री परिवहन सुविधा...
24 जुलाई को दोनों पारियों में स्तर द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पुलिस फिस्किंग और अन्य जांच के लिए पहुंचना होगा. अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र के द्वार सुबह पारी में 9 बजे और दोपहर पारी में 2 बजे बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
जयपुर में रीट परीक्षा की तैयारी शुरूः जयपुर जिले में होने वाली रीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र के वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाएगी. साथ ही परीक्षा संबंधी कार्य में उपयोग किए जाने वाले वाहन जीपीएस युक्त होंगे. यह जानकारी जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को दी.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक अहम बैठक ली. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट, परीक्षा केन्द्र एवं संग्रहण केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए. रीट परीक्षा का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालय पर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर ही किया जाएगा. स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र के वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाएगी.