अजमेर. रीट परीक्षा 2021 के लेवल 1 और लेवल 2 का परीक्षा परिणाम पूर्व में 2 नवंबर को घोषित किया गया था. परिणाम घोषणा के पश्चात बोर्ड की ओर से उत्तर तालिका जारी की गई थी. परीक्षार्थियों से 8 से 13 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की गई थी. 26 सितंबर को लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा आयोजित हुई थी.
बोर्ड अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों पर सभी आपत्तियों पर पुनः उचित एवं सक्षम स्तर पर विचार/ पुनरीक्षण करने के पश्चात उचित आपत्तियों का निराकरण करते हुए रीट 2021 का संशोधित परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बोर्ड को प्राप्त आपत्तियों के आधार पर विषय विशेषज्ञों ने लेवल 2 के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र में एक प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है.
लेवल 2 के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र की जे सीरीज के प्रश्न संख्या 74, k सीरीज का प्रश्न संख्या 81, L सीरीज का प्रश्न संख्या 72 और M सीरीज का प्रश्न संख्या 65 के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने दो विकल्पों को सही माना है. इस आधार पर पूर्व के सही उत्तर A और B के स्थान पर B व C को सही माना गया है एवं संशोधित परिणाम इसी आधार पर जारी किया गया है.
इस वजह से एक लाख 21 हजार 27 परीक्षार्थियों को 1 अंक का फायदा हुआ है. जबकि 30 हजार 395 परीक्षार्थियों को एक अंक का नुकसान हुआ है. डॉ जारोली ने बताया कि level-2 में भाषा संबंधी आपत्तियों पर विचार करने के उपरांत 377 परीक्षार्थियों का परिणाम सकारात्मक रहा है. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा 2021 की प्राप्त सभी आपत्तियों का निराकरण करने के उपरांत अब किसी आपत्ती पर विचार नहीं किया जाएगा.
सफल अभ्यार्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र इसी माह जारी कर दिए जाएंगे. रीट 2021 का संशोधित परिणाम वेबसाइट www.reetbser21.com, www.reetbser21.net, www.reetbser21info पर उपलब्ध है.