अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की मुख्य परीक्षाओं में प्रश्न पत्र पांच भागों में होंगे. परीक्षार्थियों को 5 वे भाग में एक प्रश्न के दो-दो विकल्प मिलेंगे. कोविड-19 को देखते हुए बोर्ड ने प्रश्न पत्रों में भी नवाचार किया है. परीक्षा मई माह में होगी.
पढ़ेंः निकाय चुनाव को लेकर पूनिया का दावा, 'पूरी ताकत के साथ लड़कर शानदार जीत हासिल करेगी बीजेपी'
बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर नवाचार करते हुए मॉडल प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. कोविड-19 महामारी के चलते लंबे अरसे से स्कूल नहीं खुले हैं. वहीं, शिक्षण व्यवस्था भी बाधित रही है ऐसे में मुख्य पाठ्यक्रम समिति की ओर से प्रश्न पत्र में नया पैटर्न शामिल किया गया है. परीक्षा में सभी प्रश्न पत्र नए पैटर्न पर ही आधारित होंगे.
प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पी, एक पंक्ति में उत्तर वाले, लघु उत्तरात्मक-1, लघु उत्तरात्मक- 2, रिक्त स्थान की पूर्ति और निबंधात्मक प्रश्नों रहेंगे. भाग द के सभी प्रश्न में 1-1 और खंड य के हर प्रश्न में 2-2 विकल्प हैं. बता दें कि विद्यार्थियों को दसवीं और 12वीं के प्रश्न पत्र हल करने के लिए सवा 3 घंटे का समय मिलेगा. 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र 80 अंकों के होंगे. जिसमें भाग ए 20 अंक, भाग बी और सी 16-16 अंक के होंगे. वहीं, 12 वी कक्षा में जिस विषय में प्रायोगिक परीक्षा है उस विषय के प्रश्न पत्र 56 अंकों के होंगे.
12वीं कक्षा के विषयों के प्रश्न पत्र जारीः
बोर्ड ने कक्षा बारहवीं के लिए हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य के अलावा अर्थशास्त्र सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग,भूगोल, इतिहास, संस्कृत, साहित्य, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, चित्रकला, गणित मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, हिंदी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य, व्यवसाय अध्ययन, लेखाशास्त्र, कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, कृषि, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक, पर्यावरण विज्ञान कृषि विज्ञान और जीव विज्ञान के मॉडल पेपर जारी किए हैं.
पढ़ेंः Weather Update: राजस्थान में दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी, लेकिन रात का तापमान अभी भी कम
दसवीं कक्षा के मॉडल पेपर जारी:
बोर्ड ने दसवीं कक्षा के हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित और तृतीय भाषा में संस्कृत का मॉडल पेपर जारी किया है. जबकि तृतीय भाषा में सिंधी, पंजाबी, गुजराती, उर्दू के मॉडल प्रश्न पत्र जारी नहीं किए गए हैं. बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 60 फीसदी कोर्स के आधार पर प्रश्नों को तैयार करवाया है.
जारी मॉडल पेपर से विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रश्न किस तरह से आएंगे और उनका पैटर्न क्या रहेगा इसका अंदाजा लग पाएगा. बोर्ड ने अभी कई विषयों के मॉडल पेपर जारी नहीं किए हैं विद्यार्थियों को शेष विषयों के मॉडल पेपर का इंतजार है.