अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी. परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:45 बजे तक रहेगा. सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 91 हजार 88 परीक्षार्थी, प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 1 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 6 हजार 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सेकेंडरी परीक्षाएं 26 अप्रेल तक चलेंगी.
पहला पेपर अंग्रेजी विषय का: बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 31 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा (RBSE 10th Board exam time table) होगी. मंगलवार 5 अप्रैल को विज्ञान, मंगलवार 12 अप्रैल को गणित, सोमवार 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार 22 अप्रैल को तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू,गुजराती, हिंदी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न-पत्र) प्रवेशिका परीक्षा और सोमवार 25 अप्रैल को हिंदी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. 26 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों की परीक्षा होगी.
पढ़ें: RBSE: 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू...पहले दिन 171 छात्रों ने दी मनोविज्ञान की परीक्षा
समस्त जिलों के कलक्टर, एसपी से किया आग्रह: बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने बताया कि राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर आग्रह किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्था एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. पत्र में विशेष तौर पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिसकर्मियों की व्यवस्था के लिए भी कहा गया है.
प्रश्न पत्र खोलने से पहले रखें ध्यान: मंत्री ने सभी केंद्र अधीक्षकों और वीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रश्न-पत्रों के लिफाफे खोलने में सावधानी बरतें. प्रश्न-पत्र का लिफाफा खोलने से पहले उस पर अंकित तिथि, वार, कक्षा एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान कर लेंवे. प्रश्न-पत्रों के कागज के लिफाफे के अंदर एक प्लास्टिक का लिफाफा है जिस पर एक पारदर्शी खिड़की भी है. केंद्र अधीक्षक इसमें विषय देखकर सत्यापन करने के बाद इस लिफाफे को खोलें. परीक्षा कार्यो में कोताही बरतने वालों के खिलाफ बोर्ड कड़ी कार्रवाई करेगा.
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल और अनुचित साधनों पर अंकुश लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, संयुक्त निदेशक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 135 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं. बोर्ड के स्तर पर 58 विशेष उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं. दो महिला विशेष उड़न दस्ते भी गठित किए गए हैं. उड़न दस्ते प्रतिदिन परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त कक्ष, हॉस्टल और कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पाबंदी रहेगी.
अनुचित सामग्री मिली, तो केंद्र अधीक्षक होंगे जिम्मेदार: बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि उनके परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी अथवा परीक्षा कार्य से जुड़े कार्मिक जैसे वीक्षक, अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर, पेपर कोऑर्डिनेटर अथवा शाला के अन्य किसी भी कार्मिक के पास कोई मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहेगा. यदि निरीक्षण के दौरान इस तरह का कोई उपकरण या मोबाइल परीक्षा केंद्र पर पाया जाता है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र अधीक्षक की होगी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाए और सुनिश्चित किया जाए कि किसी परीक्षार्थी के पास कोई मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा अनुचित सामग्री नहीं हो.
परीक्षार्थियों की समस्या एवं शिकायत के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम: उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित निवारण के लिए बोर्ड कार्यालय में 21 मार्च से कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है. बोर्ड का कंट्रोल रूम 24 घंटे परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. बोर्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 तथा ईमेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित अपनी समस्या/ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.