अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने सीकर के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस में 11 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया कि एक युवती ने थाने पर उपस्थित होकर नीमकाथाना सीकर निवासी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. युवती ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की. उसके बाद 11 साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब आरोपी ने उससे शादी करने की बजाय किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली है.