अजमेर. उपभोक्ताओं को बिजली के बिल करंट मार रहे है. ऐसे में गहलोत सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने एक हफ्ते तक हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत राजसमंद सांसद और प्रदेश मंत्री दीया कुमारी ने अजमेर में बिजली के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता शास्त्री नगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित की.
सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के कारोबार ठप हो गए कई लोग का बेरोजगार को गए है. ऐसे में सरकार ने बिजली के बिलों में राहत देने की बजाय बिलों में बेताशा बढ़ोतरी कर आमजन को परेशानी बढ़ा दी है. बल्कि बिजली के बिलों में पेनल्टी भी लगाई जा रही है.
इतना ही नहीं अब सरकार की मंशा उपभोक्ताओं से सर चार्ज वसूल करने की भी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए थे उन वादों को कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ है. बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध सरकार नहीं करवा पा रही है. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है.
पढ़ें- दीया कुमारी का 'हल्ला बोल', कहा- गहलोत सरकार ने गरीब के घर में अंधेरा किया
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर भी सरकार नाकाम है. गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गोपालन पर सरकार ने शेष लगाया है, लेकिन शेष के पैसे का उपयोग कहीं और किया जा रहा है जबकि उसका उपयोग गोपालन में किया जाना चाहिए. सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान आमजन को कोई राहत नहीं दी है. पेट्रोल डीजल पर सरकार ने वेट बढ़ाया है.
सांसद और प्रदेश मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि बिजली के बिलों को माफ करने और आमजन को राहत देने के लिए भाजपा ने हर तरह के विकल्प के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने जनहित की मांग को अनसुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र में जाने पर आमजन उनसे सवाल करते हैं कि राज्य सरकार ने बिजली के बिलों के माध्यम से वसूली कर रही है उस पर रोक लगनी चाहिए.
पढ़ें- अजमेर: कोरोना के चलते क्षेत्रवासियों ने किया हंगामा, बिना अंतिम संस्कार के श्मशान से लौटा शव
उन्होंने बताया कि बिजली के बिलों को माफ करने की मांग को लेकर बीजेपी एक सफ्ताह तक हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही है. 28 अगस्त से 4 सितंबर तक हल्ला बोल कार्यक्रम रहेगा.
प्रेसवार्ता सांसद और प्रदेश मंत्री दीया कुमारी को संबोधित करनी थी, लेकिन बीच बीच में अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी भी विपक्ष का पक्ष रखते नजर आए. देवनानी और भदेल के बीच प्रेस वार्त्ता में संबोधन को लेकर होड़ देखी गई. प्रेसवर्त्ता में सांसद एवं प्रदेश मंत्री दीया कुमारी, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी अनिता भदेल शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा मौजूद रहे.