अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने शुक्रवार को RPSC के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए आरपीएससी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की जा रही लापरवाही के चलते प्रदेश के युवाओं में तनाव और आक्रोश व्याप्त है.
साथ ही कहा कि उनकी मांग है की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 की एक और सूची जारी की जाए. स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यार्थियों को तत्काल जॉइनिंग दी जाए. इसके अलावा वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा 2018 के परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेज जल्द से जल्द संस्कृत निदेशालय को भेजी जाए.
पढ़ें- अजमेर: ग्रामीण पंचायत समिति की शेष 9 ग्राम पंचायत के लिए मतदान जारी
जिससे उन अभ्यार्थियों को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति का लाभ मिल सके. इसके अलावा कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में चयनित अभ्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर आरपीएससी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश के युवाओं की मांगे स्वीकार नहीं की जाती है तो राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ 10,000 युवाओं के साथ अनिश्चितकालीन अनशन करेगा.
अजमेर: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी, महिला कर्मचारी ने लगाया बदसलूकी का आरोप
अजमेर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर लगातार जारी है. इस बीच महिला सफाई कर्मचारी ने एक कंपाउंडर पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया है. इसको लेकर भी गुरुवार को सभी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.