अजमेर. प्रदेश में लॉकडउन के दौरान रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. अब अनलॉक में धीरे धीरे बसों का संचालन फिर शुरू किया जा रहा है. अजमेर के 2 बस डिपो से भी बसों को शेड्यूल किया गया है. यात्री भार बढ़ने के बाद कई रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. राजस्थान रोडवेज के अजमेर प्रबंधक अनिल पारीक ने बताया कि, अजमेर में अजयमेरू दोनों डिपो से बस शेड्यूल शुरू किए हैं.
राजस्थान सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद जिस तरह से धारा 144 को लागू कर दिया गया, उसका भी पूर्ण रूप से राजस्थान रोडवेज परिसर पर ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही बताया कि, अजमेर डिपो से कुचामन सीकर, अरांई, गोठियाना, रूटों पर गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया है. वहीं अजयमेरू डिपो पर 2 शेड्यूल शुरू किए गए हैं. जिनमें गुलाबपुरा, जहाजपुर , भैरुंधा जयपुर, गोविंदगढ़ जयपुर, कोटा शाहपुरा भीलवाड़ा गाड़िया शुरू कर दी गई है. गाड़ियां शुरू करने के बाद अब यात्रियों को हर स्थान से बस उपलब्ध होने लगी है. इसके कारण अब धीरे-धीरे यात्री भार भी बढ़ने लगा है.
ये पढ़ें: एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के निर्देशों के बाद अधिकतर रूटों पर गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया है. पारीक ने कहा कि, कुछ ही दिनों में लगभग सभी रूटों पर गाड़ियों को शुरू कर दिया जाएगा. क्योंकि अब सभी रूटों की कनेक्टिविटी जुड़ने लगी है. जिससे यात्री भार काफी अधिक होने लगा है. तो वह भी अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ-साथ सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
लगातार की जा रही है थर्मल स्क्रीनिंग
पारिक ने बताया कि, राजस्थान रोडवेज पर अभी भी सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं सैनिटाइजर की व्यवस्थाओं को भी पूर्ण किया गया है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है. बिना मास्क पहनने वाले यात्री के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.