अजमेर. राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र यादव शुक्रवार को अजमेर दौरे पर रहें. जहां उन्होने आदर्श नगर थाने में स्वागत कक्ष और कोतवाली थाने के सामने महिला सेल का उद्घाटन किया. मीडिया से बातचीत में डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि घोषणाओं के अनुरूप फ्री रजिस्ट्रेशन FIR पहले लागू कर दी गई है. वहीं, अब थानों में फरियादी को थानों में पब्लिक सर्विस का अनुभव हो इसके लिए स्वागत कक्ष की शुरुआत अजमेर से की गई है.
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने बताया कि 1 साल पहले जो घोषणा हुई, उसकी शुरुआत अजमेर से की गई है, इसके तहत थानों में स्वागत कक्ष की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को भी थाने में शिकायत दर्ज करनी है, वह मुक्त भाव से अपनी शिकायत दर्ज करवा सके और उसे थाने में पब्लिक सर्विस का एहसास हो इसलिए थानों में पुराने समय से चली आ रही परिपाटी को बदला जा रहा है. साथ ही बताया कि कि सभी जिलों के थानों में स्वागत कक्ष बनाने का काम शुरू हो गया है.
ये पढ़ेंः CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'
SIU CW का गठन
साथ ही SIU CW ( महिलाओं के विरुद्ध अपराध हेतु विशेष अनुसंधान इकाई) का नए सिरे से गठन किया गया है. इसके लिए अलग से जगह बनाई गई है. जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर बात कर सके. डीजीपी ने बताया कि यह विशेष इकाई पुलिस स्टेशन नहीं है. एफ आई आर थानों में ही दर्ज होगी और सभी अपराध प्रकरण को ये विशेष इकाई नही देखेगी. उनमें बड़े मामलों में यह फरियादी को सहयोग करेंगे. साथ ही बताया कि मानव तस्करी निरोधक इकाई भी इस इकाई के साथ मिलकर कार्य करेगी. वहीं महिला पेट्रोलिंग टीम 'शक्ति' भी विशेष इकाई के निर्देशन में काम करेगी.
ये पढ़ेंः उदयपुरः CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी
CAA की संवेदनशीलता समझाएगी पुलिस
देश में सीएए कानून को लेकर बन रहे हालातों के बीच अफवाहों का दौर भी जारी है. इस सवाल पर बीजेपी भूपेंद्र यादव ने बताया कि सभी जिला एसपी को कहा गया है कि, थानों के स्टाफ को कहें कि वह आमजन के बीच जाएं और खासकर युवाओं को मुद्दे की संवेदनशीलता के बारे में बताएं. ताकि आपसी समन्वय बना रहे और वैमनस्य ना हो. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. हाल ही में ऐसे कई मुकदमे दर्ज हुए हैं और कार्रवाई भी हुई है.