ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री अनीता भदेल और उनके पीए कोरोना संक्रमित

राजस्थान की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं उनके पीए की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है.

Anita Bhadel corona positive, anita bhadel latest news, अनीता भदेल और उनके पीए हुए कोरोना संक्रमित
पूर्व मंत्री अनीता भदेल
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 11:46 AM IST

अजमेर. कोरोना महामारी का प्रकोप अजमेर में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के संक्रमण से आम हो या खास, कोई भी अछूता नहीं है. हर रोज नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री और विधायक अनीता भदेल और उनके पीए भी संक्रमित हो हुए हैं. हालांकि दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे, लेकिन लिहाजा दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.

पूर्व मंत्री के निवास पर ही उनका विधायक कार्यालय भी है. लोगों का वहां आना जाना लगा रहता है. अनीता भदेल वर्तमान विधायक के तौर पर राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं. लॉकडाउन के बाद से वह लगातार कोविड-19 के तहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई हैं. इस कारण कार्यकर्त्ताओं और लोगों से उनका सीधा संपर्क है.

पूर्व मंत्री और उनके पीए ने बुधवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी जांच रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है. पूर्व मंत्री और उनके पीए और उनके परिजनों की कोरोना जांच आज होगी. वहीं दोनों से उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटाने में चिकित्सा विभाग जुटा हुआ है.

यह भी पढ़ें : जोधपुर: कोरोना से पूर्व मुख्यमंत्री जय नारायण व्यास के पौत्र की मौत

इधर, देर रात जांच रिपोर्ट आने के कारण प्रशासन ने उनके निवास क्षेत्र पर सुबह तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित नहीं किया है. संभवतः प्रशासन इस दिशा में जल्द क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करेगा. बता दें कि कोरोना महामारी से अजमेर में 699 मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं 27 मौतें अब तक अजमेर में कोरोना से हो चुकी हैं.

अजमेर. कोरोना महामारी का प्रकोप अजमेर में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के संक्रमण से आम हो या खास, कोई भी अछूता नहीं है. हर रोज नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री और विधायक अनीता भदेल और उनके पीए भी संक्रमित हो हुए हैं. हालांकि दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे, लेकिन लिहाजा दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.

पूर्व मंत्री के निवास पर ही उनका विधायक कार्यालय भी है. लोगों का वहां आना जाना लगा रहता है. अनीता भदेल वर्तमान विधायक के तौर पर राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं. लॉकडाउन के बाद से वह लगातार कोविड-19 के तहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई हैं. इस कारण कार्यकर्त्ताओं और लोगों से उनका सीधा संपर्क है.

पूर्व मंत्री और उनके पीए ने बुधवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी जांच रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है. पूर्व मंत्री और उनके पीए और उनके परिजनों की कोरोना जांच आज होगी. वहीं दोनों से उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटाने में चिकित्सा विभाग जुटा हुआ है.

यह भी पढ़ें : जोधपुर: कोरोना से पूर्व मुख्यमंत्री जय नारायण व्यास के पौत्र की मौत

इधर, देर रात जांच रिपोर्ट आने के कारण प्रशासन ने उनके निवास क्षेत्र पर सुबह तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित नहीं किया है. संभवतः प्रशासन इस दिशा में जल्द क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करेगा. बता दें कि कोरोना महामारी से अजमेर में 699 मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं 27 मौतें अब तक अजमेर में कोरोना से हो चुकी हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.