ETV Bharat / city

भाजपा पर जमकर बरसे हरिमोहन शर्मा, कहा- लोकतंत्र अहम, उपेक्षा और घमंड से नहीं सामंजस्य से चलता है

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र अहम, घमण्ड और उपेक्षा से नहीं चलता यह सामंजस्य से चलता है लेकिन केंद्र सरकार सामंजस्य बैठाने की सोच नहीं रखती है. उन्होंने कृषि कानून को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:40 PM IST

हरिमोहन शर्मा,  harimohan sharma
भाजपा पर जमकर बरसे हरिमोहन शर्मा

अजमेर. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र अहम, घमण्ड और उपेक्षा से नहीं चलता यह सामंजस्य से चलता है लेकिन केंद्र सरकार सामंजस्य बैठाने की सोच नहीं रखती है. हरिमोहन शर्मा सोमवार को अजमेर दौरे पर रहे.

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा

शर्मा ने कहा कि बीजेपी केवल दो ही व्यक्तियों पर केंद्रित है. किसानों की निर्मम हत्या की जा रही है. 50 से अधिक किसान सर्दी से या आत्महत्या कर के मर चुके हैं. केंद्र सरकार कहती है कि उन्होंने कृषि बिल लाने से पहले सदन में चर्चा की. लेकिन जब आरटीई के तहत जवाब मांगा गया तो कहा गया कि रिकॉर्ड नहीं है. भाजपा बताए कि फिर किससे चर्चा की. राजनीतिक दलों, किसानों और विशेषज्ञों से कोई चर्चा नहीं की गई. सरकार ने अपनी मनमर्जी से कृषि कानून बनाया है.

पढ़ें: जयपुर : बिजली के खंभे से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जला चालक

हरिमोहन शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से यह कुकृत्य है. किसानों को तड़पा-तड़पा कर मारा जा रहा है. केंद्र सरकार इंतजार कर रही है कि किसान स्वत ही टूट कर वापस चले जाएं. उन्होंने कहा कि कहां मोदी का इतिहास और कहां गांधी परिवार का इतिहास दोनों में दिन रात का अंतर है. जवाहरलाल नेहरू ने अपनी जिंदगी के कई वर्ष आजादी की लड़ाई के चलते जेल में बिताए. इंदिरा गांधी का बलिदान सब जानते हैं. सोनिया गांधी ने अपने पति को खोया. अफसोस की बात यह है कि गद्दारी करने वाले लोग पूछ रहे हैं कि हम राष्ट्रवादी हैं कि नहीं.

निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करने पर चुटकी लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा को काला ही काला नजर आता है. चुनाव में काले धन की बात की थी, काला धन अभी तक नहीं आया. तानाशाही से सरकार चल रही है. राज्य सरकारों को गिराने का प्रयास किया गया. ईडी और इनकम टैक्स के अफसरों को भेजा गया. कांग्रेस के नेता बेदाग निकल कर आए हैं.

अजमेर. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र अहम, घमण्ड और उपेक्षा से नहीं चलता यह सामंजस्य से चलता है लेकिन केंद्र सरकार सामंजस्य बैठाने की सोच नहीं रखती है. हरिमोहन शर्मा सोमवार को अजमेर दौरे पर रहे.

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा

शर्मा ने कहा कि बीजेपी केवल दो ही व्यक्तियों पर केंद्रित है. किसानों की निर्मम हत्या की जा रही है. 50 से अधिक किसान सर्दी से या आत्महत्या कर के मर चुके हैं. केंद्र सरकार कहती है कि उन्होंने कृषि बिल लाने से पहले सदन में चर्चा की. लेकिन जब आरटीई के तहत जवाब मांगा गया तो कहा गया कि रिकॉर्ड नहीं है. भाजपा बताए कि फिर किससे चर्चा की. राजनीतिक दलों, किसानों और विशेषज्ञों से कोई चर्चा नहीं की गई. सरकार ने अपनी मनमर्जी से कृषि कानून बनाया है.

पढ़ें: जयपुर : बिजली के खंभे से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जला चालक

हरिमोहन शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से यह कुकृत्य है. किसानों को तड़पा-तड़पा कर मारा जा रहा है. केंद्र सरकार इंतजार कर रही है कि किसान स्वत ही टूट कर वापस चले जाएं. उन्होंने कहा कि कहां मोदी का इतिहास और कहां गांधी परिवार का इतिहास दोनों में दिन रात का अंतर है. जवाहरलाल नेहरू ने अपनी जिंदगी के कई वर्ष आजादी की लड़ाई के चलते जेल में बिताए. इंदिरा गांधी का बलिदान सब जानते हैं. सोनिया गांधी ने अपने पति को खोया. अफसोस की बात यह है कि गद्दारी करने वाले लोग पूछ रहे हैं कि हम राष्ट्रवादी हैं कि नहीं.

निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करने पर चुटकी लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा को काला ही काला नजर आता है. चुनाव में काले धन की बात की थी, काला धन अभी तक नहीं आया. तानाशाही से सरकार चल रही है. राज्य सरकारों को गिराने का प्रयास किया गया. ईडी और इनकम टैक्स के अफसरों को भेजा गया. कांग्रेस के नेता बेदाग निकल कर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.