अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की (preparation of 10th and 12th Board exams ) तैयारियों को लेकर बुधवार को रीट कार्यालय में बैठक हुई .बैठक में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का मुद्दा अहम रहा.
बोर्ड के प्रशासक एललन मंत्री ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में 22 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 6000 के लगभग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने अति संवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्र की सूची तैयार की है. जहां नकल रोकने और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ऐसे स्थानों पर प्रश्न पत्र संग्रहण केंद्र से लेकर परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों के आने की गतिविधि के लिए भी वीडियोग्राफी होगी. बोर्ड के अनुसार 24 मार्च से 26 अप्रैल तक परीक्षाओं का आयोजन होगा. 21 मार्च से बोर्ड में कंट्रोल रूम स्थापित होगा. बताया जा रहा है कि 15 मार्च तक विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी होंगे. विद्यार्थी अपने स्कूल से प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है. बैठक के दौरान सचिव मेघना चौधरी सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद थे.