अजमेर. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई आगे आ रहा है. कोई सहायता राशि देकर तो कोई गरीबों को खाना खिलाकर देश की सेवा कर रहा है. इसी कड़ी में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के स्टाफ ने राष्ट्र आपदा के समय अपनी भागीदारी निभाई है. जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 61 लाख 9 हजार 387 की राशि सहायता स्वरूप प्रदान की गई है.
बैंक के अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बताया कि बैंक की प्रदेश के 21 जिलों की 852 शाखाओं में 12 क्षेत्रीय कार्यालय और अजमेर प्रधान कार्यालय में कार्यरत बैंक के 2 हजार 935 कार्मिकों ने अपने 1 दिन के उपार्जित अवकाश को समर्पित किया है. जिसके तहत राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में सहयोग करने के लिए 61 लाख 9 हजार 387 राशि जुटाई है. जिससे आरटीजीएस कर दिया गया है.
गग्गड़ ने बताया कि राजस्थान के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक के रूप में सेवारत बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिकों ने इससे पूर्व भी समय-समय पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपना सहयोग प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि बैंक में कुल 22 लाख महिला पीएमजेडीवाई के खाते हैं. जिनमें केंद्र सरकार प्रति खाता 500 रुपए हस्तांतरित करने की जिम्मेदारी भी बैंक बखूबी निभा रहा है.
वहीं 3700 से अधिक बैंक मित्र अपने केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन के साथ ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. जिसके लिए बैंक की ओर से प्रति बैंक मित्र को 1 हजार रुपये अतिरिक्त आर्थिक सहयोग दिया गया है. गग्गड़ ने बताया कि 31 मार्च वित्तीय वर्ष में बैंक का व्यवसाय 30 हजार 9 करोड़ हुआ है.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन
इस चुनौतीपूर्ण माहौल में जब एनपीए का लेवल घटा है. बावजूद इसके सन 2019 के वित्तीय वर्ष में बैंक को 106 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था जो इस बार बढ़ने की संभावना है. बता दें कि बैंकिंग सेक्टर में राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक ने राष्ट्रीय आपदा में अपनी भागीदारी सबसे पहले निभाई है.