अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में रेलवे कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे थे. उसके बावजूद केंद्र सरकार ने उनकी लगातार अनदेखी की, जिसे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना संकट काल में रेल कर्मचारियों ने अपने साहस के बूते पर सरकार और लोगों की मदद की. लेकिन उसी के बीच रेल मंत्रालय ने उनके हितों के खिलाफ कई निर्णय लिए हैं, जिससे रेल कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है. वही कर्मचारी ने केंद्र सरकार से अपने निर्णय वापस लेने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः NWR एंप्लाइज यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष मुकेश चेलानी ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लगातार चलाया गया, जिसे किसी भी प्रवासी को परेशानी का सामना ना करना पड़े. लगातार राजस्थान में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनों के माध्यम से लाया गया. वहीं उसी बीच सभी कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से अपनी भूमिका को निभाया है. लेकिन उसके बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है.