अजमेर. नई भर्तियों की मांग को लेकर सोमवार को सातवें दिन भी सहायक कर्मचारियों का धरना जारी रहा. कर्मचारियों ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. वहीं लगातार मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर न सरकार और न ही अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है. उनकी ओर से शनिवार को भी प्रदर्शन किया गया था.
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के अध्यक्ष श्री भागचंद जोगी और महामंत्री शैलेंद्र रावत के नेतृत्व में चिकित्सालय के समस्त सहायक कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने चिकित्सालय की आपातकालीन इकाई के बाद 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा धारा 144 लागू की गई है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें महिला कर्मचारी भी शामिल रहीं.
यह भी पढ़ें: जयपुर: रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
जोगी ने कहा कि अस्पताल परिसर में नए विभागों के उद्घाटन हो चुके हैं तथा वर्तमान में संचालित भी हो रहे हैं. लेकिन सहायक कर्मचारी की भर्तियों की मांगें अभी तक अटकी हुई हैं. जिन सहायक कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में काम किया जा रहा है इसके उनपर अधिक भार डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक अस्पताल प्रशासन या सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देता तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे.