अजमेर. जिले में सहायक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों द्वारा 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के साथ ही अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन और चिकित्सा राज्य मंत्री रघु शर्मा सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की गई. सहायक कर्मचारियों का कहना है उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. इसके चलते वो लगातार आंदोलनरत हैं.
पढ़ें: पाली में कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव
जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के सहायक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भागचंद जोगी ने कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर वो लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल के आपातकालीन इकाई के मुख्य द्वार पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन, ना तो अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन और ना ही कोविड-19 प्रभारी संजीव माहेश्वरी ने उनकी सुध ली है. अब तक उनके द्वारा ये नहीं पूछा गया कि कर्मचारी आखिर क्यों हड़ताल किया जा रहा है.
पढ़ें: राजसमंद जिला परिषद सीईओ ने आदर्श ग्राम पंचायत सेमा में ली समीक्षा बैठक
भागचंद जोगी ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जल्द ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर आर्थिक भार डाला जा रहा है. नई भर्ती करने की लगातार मांग को लेकर सहायक कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. लेकिन, उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देते हुए अस्पताल प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है.