अजमेर. प्रदेश भर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की धूम मची हुई है. अजमेर में भाजपा की ओर से किए गए टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
बोराज गांव के युवाओं ने पंचायत समिति सदस्य के लिए मान सिंह और जय सिंह में से एक को टिकट नहीं देने को लेकर नाराजगी जताई. स्थानीय निवासी विवेक सिंह रावत ने कहा कि विधायक वासुदेव देवनानी के हस्तक्षेप से पैसे लेकर टिकट वितरण किया गया. योग्य व्यक्ति का टिकट काटकर भाजपा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को निराश कर दिया इससे सभी कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मान सिंह को चुनावी मैदान में निर्दलीय उतार कर भाजपा को इसका करारा जवाब दिया जाएगा.
युवाओं ने देवनानी से खफा होकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं, हाथी खेड़ा ग्राम पंचायत में भाजपा का बूथ तक नहीं लगने देने का संकल्प भी लिया है. क्षेत्र के नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी कुछ क्षेत्र में काम किया है, लेकिन इस तरह से उनके प्रत्याशी के साथ धोखा किया गया है. जिसे वह अब मैदान में निर्दलीय रूप में उतारेंगे और उन्होंने कहा कि बोराज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का बूथ भी नहीं लगाने दिया जाएगा. युवाओं के साथ साथ महिलाएं भी इस विरोध में नजर आई है.