अजमेर. प्रदेश भाजपा की ओर से अजमेर शहर भाजपा की बागडोर अब डॉ. प्रियशील हाड़ा के हाथ में सौंप दी गई है. प्रदेश संगठन की ओर से इस घोषणा के बाद डॉ. प्रियशील हाड़ा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया और सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. प्रियशील हाड़ा ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने उन्हें शहर जिलाध्यक्ष का जो जिम्मा सौंपा है, वे उस पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे और भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का साथ लेकर चलेंगे. इसके साथ ही पार्टी को शहर में और अधिक मजबूत बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मार्च से जोधपुर के घरों में पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगी गैस, वाहनों के लिए भी गैस स्टेशन लगेंगे
उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के साथ-साथ निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण भूमिका मिले और पार्टी मजबूत होते हुए निकाय चुनाव में अपने आपको साबित कर सके, इस दृष्टि से अच्छा प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं उनका कहना रहा कि नगर निगम के चुनाव में पार्टी के पार्षद जीतकर नगर निगम पहुंचे और एक बार फिर निगम में भारतीय जनता पार्टी जीत का शहर का विकास करे, इस पर जोर दिया जाएगा.