अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के 807 व उर्स की शुरुआत होने के बाद राजनेताओं की चादर पेश होने का सिलसिला जारी हो चुका है. इसी कड़ी में गरीब नवाज के उर्स में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की गई.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की चादर राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुनव्वर खान अजमेर लेकर पहुंचे. उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर को पेश कर देश में खुशहाली की दुआ मांगी. गृहमंत्री की चादर में स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं चादर चढ़ाने के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे पर राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुनव्वर खान ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संदेश में देश में अमन भाईचारा बना रहे इसकी दुआ करते हुए उर्स में आने वाले जायरीनो को उर्स की मुबारकबाद दी. साथ ही संदेश में कहा कि जिस तरह देश में आतंकवाद पनप रहा है उसको जल्द से जल्द निस्तानबूत किया जाएगा. यह देश अमन भाईचारा का पैगाम देने वाला देश है.