अजमेर. राजस्थान पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव सोमवार को करवाए जाएंगे. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत मतदान दलों को भी मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है.
अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत चुनाव करवाए जाएंगे, जो कि एक बड़ी चुनौती भी है. मतदान दल प्रभारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अजमेर में प्रथम चरण में भिनाय, सरवाड़, सावर और केकड़ी पंचायत समितियों के 432 बूथों पर मतदान करवाएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि पर्याप्त पुलिस जाब्ता मतदान बूथ पर तैनात कर दिया गया है.
पढे़ं- जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 9 करोड़ का बजट जारी
इस बार मतदान दल प्रभारियों को किसी काउंटर पर नहीं बैठा कर नियमित स्थानों पर बैठा कर ही मतदान सामग्री दी गई है. कोरना संक्रमण ना फैले इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने कोरोना को ध्यान रखते हुए चुनाव संपन्न करवाने के दिशा-निर्देश दिए थे.